Tuesday , January 31 2023

जब पार्टी में एंट्री करते ही अपनी ड्रेस को लेकर असहज हुई हीरोइन, कैमरे में हुई कैद

बॉलीवुड के किंग खान के साथ काम कर चुकीं हीरोइन कृति सेनन इन दिनों ग्लैमर की दुनिया में अपना जादू बिखेरने में लगी हैं। उन्होंने हाल ही में मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के 2017 कैलेंडर के लिए अपना हॉट फोटोशूट कराया है। लेकिन उसी कैलेंडर की लॉन्चिंग पार्टी में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वो शर्मिंदा हो गईं। s_1484375633

आपको बता दें कि कृति कैलेंडर की लॉन्चिंग पार्टी में शामिल हुई थीं। पार्टी में उन्होंने फैशन डिजाइनर बबिता मलकानी का व्हाइट स्ट्रैपलेस जम्पसूट पहना हुआ था। भले ही वो इस आउटफिट में काफी हॉट दिख रहीं थीं लेकिन इसी ड्रेस ने उन्हें पार्टी में परेशान कर दिया। 

दरअसल ड्रेस का एक हिस्सा पार्टी में एंट्री करते ही खुल गया था और उसे संभालना कृति के लिए मुश्किल हो रहा था। वो काफी अनकंर्फटेबल फील कर रही थीं।

स्टैपलेस टॉप होने की वजह से बार-बार कृति उसे एडजस्ट करती हुईं कैमरा में कैद हो गईं। पूरे इवेंट में उन्होंने अपने ड्रेस को हाथों से पकड़ रखा था।

आपको बता दें कि कृति ने एंट्री के वक्त अपनी ड्रेस को पूरी तरह से संभालने की कोशिश की लेकिन उनके चेहरे पर बड़े ही अजीब तरह के एक्सप्रेशन्स देखने को मिले। मीडिया की खींची गईं लगभग सभी फोटो में कृति अपनी ड्रेस को संभालते ही नजर आईं।