Friday , February 10 2023

₹10 हजार से कम में बेस्ट स्मार्टफोन, 6,000mAh बैटरी जैसे हैं फीचर्स

इन दिनों स्मार्टफोन मार्केट में लगभग सभी रेंज के डिवाइसेस मौजूद हैं। अगर आप एक सस्ता फोन भी खरीदना चाहते हैं तो उसमें भी आपको अच्छे फीचर्स मिल जाएंगे। 10 हजार से कम कीमत में रियलमी और शाओमी से लेकर सैमसंग जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन मिल जाते हैं। खास बात है कि इन फोन्स में 6,000mAh बैटरी, 48 मेगापिक्सल कैमरा और बड़ी डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। तो आइए जानते हैं 10 हजार से सस्ते 5 बेस्ट फोन्स की लिस्ट। इस लिस्ट में हमने लेटेस्ट फोन रखने की कोशिश की है। 

Realme C21Y (8,999 रुपये)
यह रियलमी का हाल ही में आया फोन है। स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट (3GB/32GB) की कीमत 8,999 रुपये है। इसमें 5000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और रिवर्स चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले, 13MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा, 5MP का फ्रंट कैमरा, और Unisoc T610 प्रोसेसर मिलता है। 

REDMI 9 Prime (9,999 रुपये)
रेडमी 9 प्राइम फोन में 4 रियर कैमरा और 5020mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन के बेस वेरिएंट (4GB/64GB) की कीमत 9,999 रुपये है। फीचर्स की बात करें तो फोन में 6.53 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले, 13MP + 8MP + 5MP + 2MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 8MP का फ्रंट कैमरा, और MediaTek Helio G80 प्रोसेसर मिलता है। 

Samsung Galaxy F02s (9,499 रुपये)
यह सैमसंग का एक एंट्री-लेवल फोन है। फोन के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है। इसमें 6.5-इंच का HD+ इनफिनिटी-V डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और 13MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

Tecno Spark 7T (9,499 रुपये)
टेक्नो का यह फोन 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आया है। फोन के बेस वेरिएंट (4GB/64GB) की कीमत 9,499 रुपये है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 48MP का डुअल रियर कैमरा और डुअल फ्रंट फ्लैश के साथ 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 6.52HD+IPS डिस्प्ले, मीडियाटेक हेलियो G35 गेमिंग प्रोसेसर, 3-इन-1 सिम स्लॉट, फिंगरप्रिंट सेंसर और  Android 11 सपोर्ट मिलता है।