Tuesday , January 31 2023

ये क्या, कटक वनडे के लिए टीम इंडिया को होटल में नही मिल रहे कमरे

पुणे : इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में पहला वनडे मैच जीत कर टीम इंडिया को दूसरा वनडे मैच के लिए कटक जाना था लेकिन अब लगता है कि टीम को एक और दिन पुणे में ही बिताना पड़ेगा. बता दे कि दूसरा वनडे मैच 19 जनवरी को खेला जाना है.bdb_587dd13535efc
      
टीम का कटक समय पर ना पहुच पाने की वजह भी कुछ अजीब है. दोनों टीमो को जिस होटल में रुकना है उस होटल में 17 जनवरी तक कोई कमरे उपलब्ध नहीं हैं. यहां अब टीम को कमरे 18 जनवरी को ही मिल पाएंगे और तभी क्रिकेट टीम वहां पंहुचेगी.

ऐसे में ओसीए के सचिव आर्शिबाद बेहेरा ने बताया कि ‘टीमें बुधवार सुबह 11.30 बजे कटक पहुंचेंगी और दोपहर में करीब 4 बजे अभ्यास करेंगी. टीम की होटल मंगलवार तक के लिए बुक है और इसलिए कमरे उपलब्ध नहीं हैं. लेकिन कमरे बुधवार को उपलब्ध हो जाएंगे और इसलिए टीमों के यात्रा कार्यक्रम में कोई देरी नहीं होगी.” और कहां कि ‘बाकी हमारी पूरी तैयारी है और हमें उम्मीद है कि यह मैच भी पुणे जैसा ही रोमांचक रहेगा. जहां तक होटल का सवाल है बुकिंग पहले से होने के कारण हम ज्यादा कुछ नहीं कर सकते. हम उसी समय बुक कर सकते हैं जब वह उपलब्ध हों”.