Tuesday , January 31 2023

एक्टिंग के साथ फैशन में भी सोनम का शानदार जलवा, इस फेमस ब्रांड को करेंगी प्रमोट

मुंबई| अभिनेत्री सोनम कपूर को स्विस लक्जरी घड़ी निर्माता आईडब्लूसी स्केफासन की ब्रांड एंबेसडर के रूप में उतारा गया है। सोनम के ब्रांड एंबेसडर बनने के बारे में मंगलवार को एक बयान के जरिए घोषणा की गई।sonam-kapoor_640x480_71463683312

सोनम ने कहा, “आईडब्लूसी का ब्रांड एंबेसडर बनना और भारत व दुनियाभर में ब्रांड का प्रतिनिधित्व करना गर्व और सौभाग्य की बात है। मैं इसकी विशिष्टता और रचनात्मक कहानी की प्रशंसक हूं, जो इस ब्रांड के इतिहास चरितार्थ हुआ है।”

आईडब्लूसी के क्षेत्रीय ब्रांड निदेशक ल्यूक सोचेरीयू ने कहा कि सोनम बेहतरीन कलाकार और पूरी तरह पेशेवर हैं।

उन्होंने कहा, “उनका आकर्षण और भव्यता हमारे ब्रांड के दर्शन के अनुरूप है और हमें सही साथी मिल गया है।”

सोनम 2017 में जेनेवा के 27वें सैलून इंटरनेशनल डी ला हौटे हॉर्लोजरी (एसआईएचएच) में भी उपस्थिति दर्ज कराएंगी। उनके साथ दुनिया भर से प्रतिष्ठित मेहमान और आईडब्लूसी ब्रांड एंबेसडर भी मौजूद होंगे।

अनिल कपूर की बेटी सोनम अपने अभिनय कौशल के साथ-साथ अपने फैशन अंदाज के लिए भी मशहूर हैं। उन्हें ‘अलीशा’, ‘आई हेट लव स्टोरीज’, ‘रांझणा’ और ‘नीरजा’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।