Tuesday , January 31 2023

नहीं था ‘जालिमा’ के लिए हर्षदीप पर कोई दबाव, सिर्फ इमोशन पर रखी नजर

मुंबई| शाहरुख खान अभिनीत आगामी फिल्म ‘रईस’ के रोमांटिक गीत ‘जालिमा’ को अपनी सुरीली आवाज देने वाली गायिका हर्षदीप कौर का कहना है कि इस गीत को गाने को लेकर उन पर कोई दबाव नहीं था। हर्षदीप ने एक साक्षात्कार में कहा, “यह गीत गाते हुए मेरा ध्यान केवल इस बात पर केंद्रित था कि इसकी शूटिंग कैसे होगी और हीरोइन के भाव कैसे होंगे। मेरी प्राथमिकता भाव पर थी।”shah-rukh-mahira_650x400_71483634197

उन्होंने कहा, “जब मैंने पहली बार ‘जालिमा’ सुना तो मुझे पता था कि यह गीत हिट होगा। यह आकर्षक गीत है। मैंने अब तक पहली बार किसी रोमांटिक गीत में ‘जालिमा’ शब्द सुना था।”

हिंदी फिल्म उद्योग में गायक की तुलना में कलाकार को अधिक सुर्खियां मिलती हैं। इस पर कौर ने कहा कि इसकी वजह कलाकारों का पर्दे पर दिखना है।

 हर्षदीप ने ‘बेफिक्रे’ के ‘खुलके डुलके’ और ‘बार बार देखो’ के ‘नचदे ने सारे’ जैसे गीत गाए हैं।