Tuesday , January 31 2023

मशहूर होने के लिए बॉयफ्रेंड उठा रहे ब्रिटनी स्पीयर्स का फायदा

लॉस एंजेलिस| गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स के प्रेमी सैम असगरी कथित रूप से मशहूर होने और सबका ध्यान आकर्षित करने के लिए उनका (ब्रिटनी) इस्तेमाल कर रहे हैं। एक सूत्र ने वेबसाइट ‘ओकेमैगजीन डॉट कॉम’ को बताया, “सैम सिर्फ मशहूर बनना चाहते हैं। ब्रिटनी को सावधान रहना चाहिए।britney-spears-5274

सूत्र ने बताया कि असगरी इससे पहले क्यूबा में जन्मी गायिका मायरा वेरोनिका को भी इसी वजह से डेट कर चुके हैं।

सूत्र के मुताबिक, “वह मायरा के संगीत वीडियो में काम करने के दौरान उनसे मिले और वह सुर्खियों में आ गए। जो कोई भी असगरी को उनके मकसद में मदद कर सकता है, उसका वह इस्तेमाल करने से नहीं चूकते हैं।”

स्पीयर्स अपने संगीत वीडियो ‘स्लंबर पार्टी’ के फिल्मांकन के दौरान असगरी से मिली थीं।