Wednesday , February 1 2023

बलूचिस्तान के हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस की गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान में बलूचिस्तान के हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। खारान के पुलिस अधीक्षक आसिफ हलीम ने बताया कि हमलावरों ने मस्जिद के बाहर मुहम्मद नूर मस्कानजई पर गोलियां चलाईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद पूर्व मुख्य न्यायाधीश को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर अब्दुल कुदूस बिजेंजो ने जज की हत्या पर शोक जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि जस्टिस की सर्विस को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि शांति के दुश्मनों के कायरतापूर्ण हमले राष्ट्र को डरा नहीं सकते हैं। मस्कानजई ने अपने ऐतिहासिक फैसले में रीबा-आधारित बैंकिंग सिस्टम को शरीयत के खिलाफ बताया था। ‘पाकिस्तान का हर नागरिक बेहद दुखी’ क्वेटा बार एसोसिएशन (QBA) के अध्यक्ष अजमल खान कक्कड़ ने भी जस्टिस की हत्या की निंदा की। उन्होंने कहा कि पूर्व जज के निधन से पाकिस्तान का हर नागरिक बेहद दुखी है। उन्होंने कहा, ‘हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं। हम लोग मांग करते हैं कि हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले।’ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठे गौरतलब है कि बलूचिस्तान में हाल के दिनों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को एक वाहन के पास रिमोट से किए गए बम विस्फोट में 3 व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गए। यह घटना मस्तुंग जिले के काबू इलाके में उस समय हुई जब एक स्थानीय नेता के वाहन के पास बम विस्फोट हुआ। नष्ट वाहनों में से एक वाहन में एक व्यक्ति का शव ले जाया जा रहा था, जिसकी उसी इलाके में मौत हो गई थी।