Wednesday , February 1 2023

पीवी सिंधु ने जीता सैयद मोदी इंटरनेशनल महिला एकल खिताब

स्टार बैंडमिंटन खिलाड़ी PV Sindhu ने Syed Modi Grand Prix Gold बैडमिंटन का एक खिताब अपने नाम कर लिया है।pv-1(1)

लखनऊ के बीबीडी अकादमी में सिंधु ने ग्रेगोरिया मरिस्का को 21-13, 21-4 से हराकर वीमेन सिंगल का खिताब अपने नाम कर लिया और इस वर्ष की शानदार शुरुआत की है। 
सिंधु ने पूरे मैच में एकतरफा खेल खेलते हुए मरिस्का को दोनो ही सीधे सेटं में हराकर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले सिंधुन ने इंडोनेशिया की चौथी वरीयता प्राप्ता फितरियानी फितरियानी को 21-11 21-19 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। 
जिसके बाद उन्होंने इंडोनेशिया की मरिस्का को सीधे सेटों में हराकर फाइनल मुकाबला भी अपने नाम किया है। इस जीत के साथ ही सिंधु का इस वर्ष का यह पहला खिताब है।