Wednesday , February 1 2023

नडाल को हराकर फेडरर ने जीता 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब

ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में रविवार को स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने स्पेन के नाफेल नडाल को हराकर अपना 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया। बेहद कांटे के इस मुकाबले में फेडरर ने नडाल को 6-4, 3-6, 6-1, 3-6, 6-3 से हराया।img_20170129180127

इस मुकाबले को ड्रीम फाइनल की तरह देखा जा रहा था। ऐसा नहीं है कि यह दोनों पहली बारी किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ रहे हों। खास यह है कि हालिया दौर में चोटों और खराब फॉर्म से जूझ रहे दोनों खिलाड़ियों के फाइनल में एकदूसरे के सामने होने की उम्मीद कम ही की जा रही थी। 
लेकिन सभी अटकलों को गलत साबित करते हुए फेडरर  ने जता दिया कि वह भी टेनिस के मास्टर हैं।