Thursday , February 2 2023

बहराइच में घर में सो रही बहू-बेटी पर तेजाब से हमला, गंभीर

घर में सो रही मां व बेटी पर कल देर रात किसी ने तेजाब से हमला बोल दिया। तेजाब के हमले में मां व बेटी गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस इसको रंजिश से जोड़कर जांच में लगी है। मामला बहराइच के रिसिया मोड़ के रामगांव थाना क्षेत्र का है।30_01_2017-30-01-2017--up--2

गंभीरवा बाजार में अपने घर में सो रही मां व बेटी के ऊपर तेजाब फेंका गया। इनके शोर मचाने पर आसपास के लोग जब तक मौके पर पहुंचे तब तक आरोपी फरार हो गया। सूचना पुलिस को दी गई। गंभीर रूप से झुलसी बहू-बेटी का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। तेजाब फेंकने

रामगांव थाना क्षेत्र के गंभीरवा बाजार की रहने वाली तकदीरा पत्नी जब्बार ने बताया कि रात में वह परिवारीजनों के साथ घर में सो रही थी। रात करीब दो बजे एक व्यक्ति दरवाजा खोल कर घर में घुस आया। कमरे में सो रही बहू नूरुल के सिर पर तेजाब डाल दिया। इसके बाद बड़ी बेटी हमीदा बेगम के चेहरे पर भी तेजाब फेंक दिया। इनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। घटना की तहरीर तकदीरा ने थाने पर दी है। एसओ विनोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। गंभीर रूप से से झुलसी बहू-बेटी का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। ग्रामीणों की माने तो छह माह पहले हमीदा के पति पर भी सोते समय तेजाब फेंका गया था, जिससे उसका चेहरा गंभीर रूप से झुलस गया था। उस समय तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की थी।