Thursday , February 2 2023

शाहरुख की पार्टी में चौपट हुआ रईस का धंधा, देखें तस्वीरें

मुंबई : फिल्म ‘रईस’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है तो फिल्म की सक्सेस पार्टी तो बनती है. इस फिल्म की सक्सेस को सेलिब्रेट करने के लिए सोमवार रात को शानदार पार्टी रखी गई थी. लेकिन इस पार्टी में कुछ ऐसा हुआ जिसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. रईस की सक्सेस पार्टी में जश्न तो बहुत हुआ लेकिन जाम से जाम नहीं टकराएं. इस पार्टी की इन तस्वीरों में सभी बहुत एन्जॉय कर रहे हैं.

रईस की सक्सेस पार्टी की तस्वीरेंShahrukh-Khan-Nawazuddin-Siddiqui-Sunny-Leone-9-1 (1)

इस पार्टी में शाहरुख खान, सनी लियोनी और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी शामिल हुए शाहरुख और नवाज़ुद्दीन ने एक जैसी टी-शर्ट पहन रखी थी. शाहरुख की टी-शर्ट पर ‘शेरों का ज़माना होता हैं’ वहीं नवाज़ुद्दीन की टी-शर्ट पर ‘अपना टाइम शुरु’ लिखा था.

इस पार्टी में पहले ही लोगों को बता दिया गया था कि पार्टी में सबकुछ होगा लेकिन शराब नहीं थी.

‘रईस’ ने वीकेंड में 93.24 करोड़ रुपए की कमाई की है. यह जल्द ही 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी.

इस फिल्म ने जहां पहले दिन 20.42 करोड़ की कमाई की, वहीं दूसरे दिन 26.30 करोड़ रुपए और तीसरे दिन 13.11 करोड़ रुपए की कमाई की.

फिल्म में सनी का ‘लैला मैं लैला’ गाना बहुत पसंद किया जा रहा है. सनी इस गाने में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.