Thursday , February 2 2023

बद्रीनाथ की दुल्हनिया रिलीज से पहले मचा बवाल, खुलेआम वरुण ने ऑडियंस पर फेंका जूता

मुंबई | अभिनेता वरुण धवन और आलिया भट्ट ने अपनी आगामी फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ का टीजर सोमवार को रिलीज किया। 48 सेंकट के इस टीजर के साथ ही फिल्म का पोस्टर भी जारी हुआ है। फिल्म में बद्रीनाथ का किरदार निभा रहे वरुण ने ट्विटर पर फिल्म का पहला लुक जारी किया है। वरुण ने लिखा, “हम हैं बद्रीनाथ बंसल..और ये है बद्री का टीजर।” इस टीजर में वरुण ने जूता मारा है।badrinath-Ki-dulhania (1)

इस टीजर में करीना कपूर और दीपिका पादुकोण के बीच में वरुण को खड़े दिखाया गया है। अचानक ही वरुण को जूता उतार कर फेंकते हुए दिखाया गया। इस सीन में जूता उड़ता हुआ मेन फ्रेम में आता है और सीन क्लोज हो जाता है। इस सीन को देखने पर ऐसा लगता है मानो वरुण ने जूता दर्शकों को मारा।

वरुण ने जूता मारा…

वरुण इस टीजर में बॉलीवुड अभिनेत्रियों- दीपिका पादुकोण और करीना कपूर खान की तस्वीरों के बीच में खड़े दिख रहे हैं।

आलिया ने ट्विटर पर भी फिल्म का पहला लुक जारी किया है।

आलिया ने लिखा, “बद्रीनाथ बंसल हमेशा ही तरह अपने मजाकिया अंदाज में, बद्रीनाथ की दुल्हनिया का टीजर।”

शंशाक खेतान द्वारा निर्देशित इस फिल्म का ट्रेलर 2 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। वहीं फिल्म 10 मार्च को रिलीज होगी।