Wednesday , February 1 2023

भारत से मिली हार बर्दास्त नहीं कर पा रही इंग्लैंड, लगा दिया साजिश का आरोप

नई दिल्ली: भारत ने विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में रविवार को हुए दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में पांच रन से हरा दिया. इसपर इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन का कहना है कि यह हार अम्पायर द्वारा गलत डिसीजन लेने की वजह से हुई है. उन्होंने अंपायर पर गलत एलबीडब्ल्यू घोषित करने का आरोप लगाया है. इस वजह से उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा.eoinmorgan0901

मोर्गन का कहना है कि, “इस मामले को आईसीसी मैच रेफरी के सामने रखेंगे. क्योंकि अंपायर सी शमसुद्दीन ने जो रूट को आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमरा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट दिया, जबकि गेंद बल्ले से लगी थी.”

 उनका दावा है कि गेंद बल्ले पर आने के बावजूद जान बूझकर ऐसा फैसला दिया, जिसकी वजह से इंग्लैण्ड की हार हुई. टी20 मैचों में डीआरएस का इस्तेमाल न होने के बारे में पूछे जाने पर मोर्गन ने कहा कि यदि विश्व कप के मैचों में भी इसका इस्तेमाल किया जाए तो अच्छा होगा.