Wednesday , February 1 2023

ई. अहमद के निधन से जुड़ा आरएसपी सांसद का नोटिस नामंजूर

नई दिल्ली| रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के सदस्य ए.के. प्रेमचंद्रन ने शुक्रवार को आईयूएमएल सांसद ई.अहमद के निधन और उनके इलाज में कथित लापरवाही की जांच मांग को लेकर लोकसभा के कार्य स्थगन की मांग वाला नोटिस दिया, जिसे नामंजूर कर दिया गया। सांसद ई.अहमद को संसद के संयुक्त सत्र के दौरान ही दिल का दौरा पड़ा था। दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा इलाज में कथित लापरवाही और अनादर’ की जांच की मांग को लेकर प्रेमचंद्रन ने नोटिस दिया था।

आईयूएमएल नेता अहमद का मंगलवार की रात अस्पताल में निधन हो गया था।e_ahmad.jpg3_1485849774_749x421

यह नोटिस दूसरे स्थगन नोटिसों के साथ थी, जिसे लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने स्वीकार नहीं किया।

उन्होंेने कहा कि स्थगन के लिए नोटिस में शामिल मामले हालांकि महत्वपूर्ण थे। इसे अन्य मौकों पर उठाया जा सकता है और इसके लिए सदन के कार्य को स्थगित नहीं किया गया।

 प्रेमचंद्रन ने कहा, “मैंने तत्काल महत्व के एक मामले पर चर्चा के लिए सदन के कार्य स्थगन का नोटिस दिया था। इसमें आरएमएल अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा लोकसभा के वरिष्ठ सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री ई. अहमद के ‘इलाज में लापरवाही और अनादर’ की उच्च स्तरीय जांच की बात शामिल थी, जिनका 31 जनवरी को निधन हो गया।”

राज्यसभा में माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के सांसद अहमद के असामान्य निधन की बात को दबाए जाने का मामला उठाया।

राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने बाद में अहमद के निधन की खबर छुपाने की बात से इनकार किया। इसमें कहा गया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री को जब अस्पताल लाया गया तो वे जीवित थे, लेकिन मंगलवार की रात 2.15 बजे उनका निधन हो गया।