Saturday , February 4 2023

कलेक्ट्रेट परिसर के सात जगहों पर होगी बैरकेडिंग

 जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन की तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसके लिए पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में सात जगहों पर बैरकेडिंग की जा रही है। साथ ही नामांकन के लिए विधानसभावार अधिकारियों के न्यायालयों का निर्धारण भी कर दिया गया है। कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सात न्यायालयों में नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।political_1475001041
 
सात दिनों तक चलने वाले नामांकन प्रक्रिया की शुरूआत नौ फरवरी को होगी। अधिसूचना जारी होने के पांच दिन पूर्व ही जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए कलेक्ट्रेट परिसर में सात जगहों पर बैरकेडिंग करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिस कार्यदायी संस्था को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। उसकी ओर से बल्ली आदि का प्रबंध करना शुरू कर दिया गया है। विधान सभावार होने वाले नामांकन के लिए डीएम, सीआरओ, एडीएम, डीडीसी,  एसओसी, एएसडीएम, एसडीएम न्यायालयों में संबंधित विधान सभा के रिटर्निंग अधिकारी मौजूद रहेंगे। डीएम न्यायालय में सैदपुर विधान सभा क्षेत्र का नामांकन होगा।

इस विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशियों को कलेक्ट्रेट परिसर के मुख्य प्रवेश द्वारा से प्रवेश दिया जाएगा। जबकि एसओसी कोर्ट में जखनिया, डीडीसी कोर्ट में जहूराबाद, एरीएम कोर्ट में मुहम्मदाबाद एवं सीआरओ कोर्ट में जमानिया विधानसभा क्षेत्र का नामांकन होगा। इन चार विधासभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों को नामांकन करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर के दूसरे प्रवेश द्वारा से प्रवेश दिया जाएगा। सदर एसडीएम कोर्ट में सदर और एएसडीएम कोर्ट में जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र का नामांकन होगा। इन दोनों विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशियों को तीसरे नंबर के प्रवेश द्वारा से प्रवेश दिया जाएगा। विधान सभावार नामांकन प्रक्रिया को पूर्ण कराने के लिए परिसर में स्थित सातों न्यायालयों के पास बैरकेडिंग की व्यवस्था की गई।