Wednesday , February 1 2023

अब देखिए हॉट सनी लियोनी की भाभी की आग लगाने वाली तस्वीरें

मुम्बई। एडल्ट इंडस्ट्री से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सनी लियोनी का जादू तो लोगों पर चलता ही है, फिल्म रईस में सनी ने लैला-लैला गाने के बाद लोगों में उनकी दीवानगी और ज्यादा बढ़ गई है। अब खबर है कि सनी लियोनी की भाभी भी पहचान बनाने की जुगत में लग गई हैं।pjimage-10

सनी लियोनी की भाभी करिश्मा नायडू ने भी सोशल मीडिया में अपनी पहचान बनानी शुरू कर दी है। करिश्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम पर करिश्मा ने पति संदीप और उनकी हॉट ननद सनी लियोनी के साथ कई तस्वीरें शेयर की और बिखेरा अपना जलवा।

सनी लियोनी के भाई संदीप वोहरा की शादी पंजाबी स्टाइल मे पिछले साल दिसंबर में शादी की थी। उनकी पत्नी करिश्मा नायडू पेशे से फैशन स्टाइलिस्ट और वार्डरोब कंसल्टेंट हैं। सनी के अलावा करिश्मा कई बॉलीवुड हस्तियों के लिए स्टाइलिंग कर चुकी हैं।

 2008 में उनकी मां और 2010 में उनके पिता की कैंसर के चलते मौत हो गई थी। माता-पिता के गुज़र जाने के बाद से सनी अपने छोटे भाई और भाभी के बेहद करीब है। सनी लियोनी के छोटे भाई संदीप वोहरा कैलिफोर्निया के फेमस ‘किंग्स रो गेस्ट्रो’ पब में बतौर एग्जीक्यूटिव शेफ काम करते हैं।