Wednesday , February 1 2023

क्षतिग्रस्त मार्ग के चलते फंसा ट्रक

jmania-ragvpur-the-village-was-a-long-line-of-vehicles_1483029216ताड़ीघाट-बारा मार्ग पर शुक्रवार की सुबह पखरा खुदरा गांव के पास सड़क के गड्ढों में ट्रकों के फंसने से आवागमन अवरुद्ध हो गया। दोनों तरफ ट्रकों की लंबी लाइन लग गई। रविवार को भी फंसे ट्रकों को मार्ग से हटाया नहीं गया और जाम में फंसे ट्रक चालक परेशान रहे।

बिहार राज्य को जोड़ने वाला ताड़ीघाट-बारा का अस्तित्व पूरी तरह से समाप्त हो चुका है। कई स्थानों पर सड़क के नाम पर सिर्फ मिट्टी-गिट्टी और बड़े-बड़े गड्ढे दिखाई दे रहे हैं। पथरा खुदरा गांव के पास जलनिगम की पाइप फटने से सप्लाई के दौरान पानी सड़क पर बह रहा है। मार्ग के गड्ढे में पानी लगने की वजह से सड़क दलदल हो गई है।

शुक्रवार की सुबह गाजीपुर की तरफ से बिहार जा रहा एक ट्रक सड़क के दलदल में फंस गया। बगल से निकलने से चक्कर में बिहार की तरफ से आ रहा बालू लदा ट्रक फंस गया। इसकी वजह से मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। दोनों तरफ ट्रकों की लाइन लग गई। आलम यह था कि बाइक सवारों की कौन कहे, पैदल निकल पाना भी लोगों के लिए संघर्ष करने जैसा रहा।

छोटे चारपहिया वाहन बारा बाईपास मार्ग गहमर, खुदरा पथरा, नगदीलपुर दुल्लहपुर, रेवतीपुर होकर  गाजीपुर जा रहे थे, जबकि गाजीपुर से बिहार की तरफ जाने वाले वाहन भी उसी  मार्ग से होकर अपने-अपने गन्तव्यों तक पहुंचे। रविवार की देर शाम तक फंसे ट्रक मार्ग से नहीं हटाए जा रहे थे और आवागमन ठप था। जाम में फंसे ट्रक चालक भूख-प्यास से परेशान रहे। सड़क की खराबी से आएदिन जाम लगने से लोगों में रोष गहराने लगा है। लोगों का गुस्सा कभी भी सड़क पर दिख सकता है।