Saturday , February 4 2023

बसपा के 5 व सपा के 3 प्रत्याशियों ने भरे परचे

बसपा के सभी पांच व सपा के तीन विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशियों समेत कुल 18 उम्मीदवारों ने मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। बसपा व सपा प्रत्याशी नामांकन से पहले कार्यकर्ताओं के लाव-लश्कर के साथ कलेक्ट्रेट के निकट बैरियर तक पहुंचे। ज्यादा संख्या में नामांकन को देखते हुए पुलिस प्रशासन नेे सुुरक्षा के तगड़े प्रबंध कर रखे थे।up-election_1486234928
 
डीएम व एसपी के अलावा अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने लगातार मौके पर बने रहकर शांतिपूर्ण ढंग से नामांकन कार्य संपन्न कराया। मंगलवार को नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट में काफी हमागहमी रही। सपा के तीन व बसपा के सभी पांच विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशियों समेत कुल 18 उम्मीदवारों ने अपने-अपने परचे दाखिल किए।

बसपा से अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी व प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर, कटेहरी से प्रत्याशी पूर्व मंत्री लालजी वर्मा, जलालपुर से रितेश पांडेय, आलापुर से त्रिभुवनदत्त व टांडा से मनोज वर्मा समर्थकों की भीड़ के साथ जिला कार्यालय पहुंचे। यहां से सभी प्रत्याशी प्रस्तावकों के साथ कलेक्ट्रेट के निकट बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किए।

इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। रामअचल राजभर ने तीन सेट, लालजी वर्मा ने दो सेट, त्रिभुवनदत्त ने तीन सेट, रितेश पांडेय ने चार सेट व मनोज वर्मा ने दो सेट में अपने-अपने परचे भरे।

बसपा प्रत्याशियों का नामांकन कराने के लिए अलग-अलग चरण में पूर्व सांसद राकेश पांडेय, पूर्व विधायक पवन पांडेय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शोभावती वर्मा, जिलाध्यक्ष दर्शन भारती व बसपा नेता कृष्णकुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।

समाजवादी पार्टी से अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी व दुग्ध विकास मंत्री राममूर्ति वर्मा, टांडा विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी अजीमुलहक पहलवान व आलापुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी चंद्रशेखर कन्नौजिया समर्थकों के साथ अलग-अलग समय पर कलेक्ट्रेट के निकट पहुंचे। इसके बाद सभी ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

राममूर्ति वर्मा ने चार सेट, अजीमुलहक पहलवान ने दो सेट व चंद्रशेखर कन्नौजिया ने तीन सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। सपा प्रत्याशियों के नामांकन में बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन, एमएलसी हीरालाल यादव, कांग्रेस नेता अमित जायसवाल व कलाम खां आदि मौजूद रहे।

 इसके अलावा कटेहरी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मुनीर अहमद, जलालपुर विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी के प्रेमप्रकाश मौर्य, लोकदल के बृजेश तिवारी, बहुजन मुक्ति पार्टी के राजेश वर्मा व राष्ट्रीय लोकदल के रवीशचंद्र वर्मा, टांडा विधानसभा क्षेत्र से रालोद के विनोद यादव व मौलिक अधिकार पार्टी की शांति देवी, अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी श्यामबहादुर, निर्बल इंडियन शोषित निषाद एवं पीस पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी श्रीराम वर्मा व देशभक्ति पार्टी के टाइगर रामनिहोर पटेल ने नामांकन पत्र दाखिल किया।