Saturday , February 4 2023

इस एक्ट्रेस का एक्शन अवतार देख रह जाएंगे दंग, जल्द करेंगी ब्लास्ट

मुंबई | अभिनेत्री तापसी पन्नू अपनी आगामी फिल्म ‘नाम शबाना’ में एक्शन अवतार में नजर आएंगी। यह फिल्म 2015 में आई फिल्म ‘बेबी’ का सीक्वल है। फिल्म ‘नाम शबाना’ में तापसी एक अंडर कवर एजेंट की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म ‘बेबी’ में अभिनय के लिए तापसी की प्रशंसा की गई थी।taapsee_pannu-wide

इस फिल्म के निर्माता ‘बेबी’ के निर्देशक नीरज पांडे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

बीते दिनों अक्षय कुमार ने ‘नाम शबाना’ का पोस्टर रिलीज किया था, जिसके बाद लोगो में इस फिल्म को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गई है। फिल्म का ट्रेलर 10 फरवरी को रिलीज होगा, जिसे अक्षय की आगामी फिल्म ‘जॉली एलएलबी-2’ के साथ दिखाया जाएगा।

तापसी पन्नू का रोल

फिल्म में गेस्ट रोल निभा रहे अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये इस फिल्म का पोस्टर शेयर किया था। इस फिल्म का निर्देशन शिवम नायर ने किया है।

फिल्म ‘पिकं’ में शानदार अदाकारी के बाद से ही तापसी लगातार खबरों में बनी हुई हैं। हाल ही तापसी ने अपनी फिल्म ‘रनिंग शादी डॉट कॉम’ के गाने की लॉन्चिंग के दौरान कहा कि वह किन स्टार्स पर फिदा थीं। तापसी ने कहा, ‘यह लिस्ट काफी लंबी है। लेकिन उन्हें जॉन अब्राहम और रितिक रोशन ने हमेशा अट्रैक्ट किया।