Thursday , February 2 2023

श्रद्धा कपूर के फेसबुक पर फैंस की संख्या डेढ़ करोड़ के पार

मुंबई| अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के फेसबुक पर प्रशंसकों की संख्या 1.5 करोड़ पार कर गई है। श्रद्धा कपूर ने कहा “मैं लोगों के इस प्यार से गदगद हूं। मैं इनको वाकई प्यार करती हूं, इतना कि जिन्हें शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।”11_12_2013-11shraddha

श्रद्धा व्यस्त शेड्यूल में से कुछ समय निकालकर सोशल मीडिया पर अपने प्रसंशकों के लिए समय देती हैं। श्रद्धा को सोशल मीडिया पर लोगों से बातें करना पसंद है और वह ऐसा करने का कोई भी मौका नहीं छोड़तीं।

हाल ही में न्यूयार्क में श्रद्धा ने फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ की शूटिंग के दौरान अपनी प्रशंसक से मुलाकात कर यह संदेश दिया कि वह उनकी कितनी इज्जत करतीं हैं।

 श्रद्धा की फिल्म रॉक ऑन 2 ने ऑडियंस की काफी तारीफ़ लूटी। सभी को श्रद्धा का रॉक स्टार अंदाज पसंद आया। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही श्रद्धा और फरहान अख्तर के अफेयर आनी शुरू हुई हैं।