Saturday , February 4 2023

आठ प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल

देवरिया। शुक्रवार को विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से आठ लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसमें सपा की एक, पीस पार्टी के तीन के अलावा दो निर्दल प्रत्याशी शामिल हैं। इसमें दो महिलाएं शामिल हैं। सलेमपुर और बरहज से नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ। नामांकन पत्र दाखिला के चौथे दिन शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रत्याशियों के आने का सिलसिला 11.30 बजे से शुरू हुआ।chunav_1486746927
 
दो बजे तक प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा कर दिया। राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के साथ समर्थकों का हुजूम दिखा जबकि निर्दलियों के साथ पारिवारिक लोग रहे। देवरिया से पीस पार्टी के आनंद श्रीवास्तव सोनू, मोडरेट पार्टी से राजू और मन्नू तिवारी, रुद्रपुर विधानसभा से निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल के कौशल पांडेय और भारतीय स्वजीवी नागरिक पार्टी की कुंजावती, पथरदेवा से पीस पार्टी से हारुन अली, रामपुर कारखाना से सपा से फसीहा मंजर गजाला लारी, भाटपाररानी से दयानंद ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

इसके अलावा रुद्रपुर में 10, सलेमपुर, भाटपाररानी और पथरदेवा में तीन-तीन, रामपुर कारखाना और बरहज में एक-एक नामांकन पत्र खरीदे गए।