Saturday , February 4 2023

कानपुर-झांसी रेलवे रूट पर एक बार फिर टूटी पटरी

कानपुर-झांसी रेलवे रूट पर पटरी के टूटने का सिलसिला जारी है। आज उरई रेलवे स्टेशन पर रेल पटरी टूट गई।11_02_2017-orai

गनीमत रही कि उस समय कोई ट्रेन वहां गुजरती इससे पहले ही पटरी देख ली गई। प्लेटफार्म संख्या एक पर ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया है।

फर्रूखाबाद में कालिंदी एक्सप्रेस का इंजन फेल

भारतीय रेल की दशा सुधारने को लेकर मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु काफी गंभीर है, लेकिन जगह-जगह पर परिणाम खराब ही मिल रहे हैं। फर्रुखाबाद में आज कालिंदी एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया। जिसके कारण यात्री घंटों परेशान हाल में रहे।

भिवानी से कानपुर के बीच चलने वाली कालिंदी एक्सप्रेस का इंजन फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद खराब हो गया। इस इंजन के लोड न ले पाने के कारण ट्रेन आगे के लिए रवाना नहीं हो सकी। स्थानीय कर्मचारी उसे ठीक करने के प्रयास में जुटे रहे। फिलहाल ट्रेन फर्रुखाबाद स्टेशन पर खड़ी है।