Thursday , February 2 2023

…तो ये है करिश्मा कपूर का दूसरा प्यार जो पहले था पागल का पति

:बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर उर्फ़ लोलो को आजकल यूरोलयफ हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ संदीप तोशनीवाल के साथ देखा जा रहा है। दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते है। संदीप अपनी पत्नी आश्रिता से तलाक लेने के बाद करिश्मा कपूर से शादी कर सकते है।karishmakapoor-sandeeptoshniwal-1465981183

संदीप के अनुसार उनकी पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और अपनी पत्नी को मेन्टल करार देते हुए कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी है। संदीप की पत्नी से दो बेटियां है जिनकी उम्र 11 और 6 वर्ष है।

करिश्मा कपूर काफी समय पहले बिजनेस मैन संजय कपूर से तलाक ले चुकी है, जिनसे करिश्मा कपूर के दो बच्चे है। जिनका नाम समायरा और कियान है, जो अभी रणधीर कपूर के साथ रह रहे है।

वकील का कहना है कि, संदीप की पत्नी आश्रिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। आश्रिता बात-बात पर गुस्सा हो जाती है जिस कारण से संदीप को अपने शादीशुदा जीवन में बहुत सारे समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

 

बॉलीवुड की लोलो अर्थात करिश्मा कपूर आजकल अक्सर संदीप तोशनीवाल के साथ नजर आती है और कई बार दोनों को मीडिया के कैमरे से बचकर निकलते देखा गया है। संदीप और करिश्मा जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंध सकते है।