Thursday , February 2 2023

बॉलीवुड के किंग खान की पत्नी ने फैंस को किया क्रेजी

मुंबई:बॉलीवुड की तमाम ट्रांसफॉर्मेशन स्टोरीज़ के बाद एक मेकोवर स्टोरी है जो काबिले-तारीफ है और वो है गौरी खान का ट्रांसफॉर्मेशन. जब बात आती है फैशन की तो ये 46 साल की डीवा किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं.pjimage-6-1-768x432

इनका ट्रेंडी स्टाइल उन सारी मम्मियों के लिए इंस्पिरेशन है जिन्हें लगता है कि मां बनने के बाद स्टाइलिश दिखने का ज़्यादा स्कोप नहीं होता.

गौर करने वाली बात ये है कि इतने सालों में इनकी पहचान सिर्फ एक सुपरस्टार की बीवी बनकर नहीं रह गई है बल्कि इन्होंने एक सफल इंटीरियर डिज़ाइनर के तौर पर भी अपनी पहचान बनायी है.चाहे अवॉर्ड नाइट्स हों, इवेंट्स या फंकी एयरपोर्ट लुक्स,गौरी खान का एफर्टलेस स्टाइल हमेशा परफेक्ट होता है. साड़ी से लेकर ड्रेसेज़ तक, ये यम्मी मम्मी एथनिक हो या वेस्टर्न हर तरह के आउटफिट्स में कमाल लगती हैं. बॉलीवुड के किंग खान की पत्नी ने फैंस को किया क्रेजी