Thursday , February 2 2023

इलाहाबाद में नकाबपोश युवकों ने छात्रा पर तेजाब फेंका

दो नकाबपोश युवकों ने कोरांव थाना क्षेत्र में सुबह स्कूल जा रही छात्रा पर तेजाब फेंक दिया। इससे वह मामूली रूप से झुलस गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बदौआ गांव निवासी गेंदा लाल किसानी करते हैं।acid-attack_landscape_1458185249

उनकी 17 वर्षीय बेटी सीमा मां लखवंती देवी पटेल बालिका विद्यालय में 11वीं की छात्रा है। शनिवार सुबह वह अकेले पैदल स्कूल जा रही थी। तभी बाइक सवार बदमाशों ने उस पर तेजाब फेंक दिया। गनीमत रही कि कुछ बूंदे ही पड़ी। वह चीखी तो आगे जा रहे कुछ छात्र और राहगीर मदद को दौड़ पड़े। पुलिस वाले भी आ गए। छात्रा को सीएचसी ले जाया गया।

पूछताछ में पता चला कि तेजाब फेंकने वाले युवक मुंह ढंके हुए थे। छात्रा बाइक का नंबर नहीं देख सकी थी। घटना के बाद पुलिस ने बाइक सवार कुछ युवकों को संदेह के आधार पर पकड़कर पूछताछ की, लेकिन उन्हें छोड़ दिया गया। इंस्पेक्टर कृष्ण पाल सिंह का कहना है कि कारण स्पष्ट नहीं है। बताते चलें कि इससे पहले बहरिया थाना क्षेत्र में भी तीन लड़कियों पर तेजाब फेंकने की घटना सुर्खियों में रही थी।