Thursday , February 2 2023

ऑस्कर अवॉर्ड्स 2017 में हुई बड़ी गलती, घोषणा किसी की, अवॉर्ड किसी को

ऑस्कर अवॉर्ड्स में उस वक्त सबसे बड़ी खामी सभी के सामने आ गई जब सर्वश्रेष्ठ फिल्म के तौर पर ‘ला ला लैंड’ के नाम की घोषणा कर दी गई लेकिन अचानक ही ‘ला ला लैंड’ का नाम हटाकर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर फिल्म ‘मूनलाइट’ को दे दिया गया।
 
oscars-2017-la-la-land-moonlight_1488174170एन मौके पर सर्वश्रेष्ठ ऑस्कर के लिए फिल्म का नाम बदले जाने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब मजाक उड़ाया और कमेंट किए।

That was horribly uncomfortable. Such a shame for La La Land. Such a shame for Moonlight. They deserved their big winning moment.

 

Oscars 2017: ‘ला ला लैंड’ और ‘मूनलाइट’ को लेकर हुई बड़ी चूक, वीडियो आया सामने

इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पहले ‘ला ला लैंड’ के नाम की घोषणा किए जाने पर उथल-पुथल हुई और फिर कैसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म के ऑस्कर के लिए ‘मूनलाइट’ की घोषणा कर दी गई।

बता दें कि कुछ इसी तरह की गलती एक सौंदर्य प्रतियोगिता के दौरान भी हुई थी जब 2015 में शो को होस्ट कर रही स्टीव हार्वे ने पहले मिस कोलंबिया अरियाडना गूटियारेज़ का नाम मिस यूनिवर्स के तौर पर अनाउंस कर दिया था लेकिन अरियाडना की ताजपोशी के बाद अपनी गलती सुधारते हुए अरियाडना के सिर से ताज उतारकर मिस फिलीपींस को दे दिया था।

देखें वीडियो –