Sunday , January 29 2023

DD vs KXIP: दिल्ली ने पंजाब को 51 रनों से रौंदा

शनिवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को जीत के लिए 189 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 137 रन ही बना सकी और मैच 51 रन से दिल्ली के नाम रहा। दिल्ली के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और पंजाब को मैच में वापसी का कोई मौका नहीं दिया।spors delhi
  
दिल्ली को संजू सैमसन और सैम बिलिंग्स ने टीम को तेज शुरुआत दी। सैम बिलिंग्स ने 40 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 55 रन बनाए। अंतिम ओवरों में एंडरसन ने 22 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों के दम पर 39 रन जड़ दिए। इसके अलावा अय्यर ने 22, मॉरिस ने 16, ऋषभ पंत ने 15 और पैट कमिंस ने 12 रनों का योगदान दिया। कोरी एंडरसन को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

पंजाब के तेज गेंदबाजों ने काफी रन लुटाए। मोहित शर्मा और वरुण ऐरॉन ने 12 ओवरों में 123 रन दिए। वरुण ऐरॉन ने अपने कोटे ने 4 ओवरों में 45 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा मोहित शर्मा, अक्षर पटेल, संदीप शर्मा और केसी करियप्पा को 1-1 सफलता मिली।

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम को एक के बाद एक नियमित अंतराल पर झटके लगते रहे। 65 रन के स्कोर पर उसके 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। पंजाब के लिए अक्षर पटेल ने 29 गेंदों में 44 रन बनाए। इसके अलावा मिलर ने 24 और मॉर्गन ने 22 रन बनाए। डेयरडेविल्स के लिए क्रिस मॉरिस ने 25 रन देकर 3 और पैट कमिंस ने 23 रन देकर और 2 विकेट चटकाए। शाहबाज नदीम को भी 2 विकेट मिले। मिश्रा और एंडरसन के खाते में 1-1 विकेट आया।