उत्तर प्रदेश सरकार के तीन अहम प्रोजेक्ट का अलीगढ़ में एक साथ शिलान्यास हो सकता है। भीतरखाने इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। खासकर यूपी डिफेंस इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर का शिलान्यास होना है इसी में स्टेट यूनिवर्सिटी व धनीपुर में बन रहा मिनीएअर पोर्ट भी शामिल है। सुगबुगाहट है कि डिफेंस कॉरिडोर का शिलान्यास करने के लिए प्रधानमंत्री को बुलाए जाने की तैयारी है। यूपी में डिफेंस कॉरिडोर अलीगढ़ में पहला नोड है जहां पर सात कंपनियों को लीज डीड यूपीडा करा चुका है।
अगस्त 2018 में अलीगढ़ में रक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री ने डिफेंस कॉरिडोर की परियोजनाओं का लोकार्पण किया था। अलीगढ़ में भव्य कार्यक्रम किया गया था, जिसमें पहले दिन ही 3500 करोड़ रुपये का सूबेभर में निवेश आया था। अलीगढ़ की खैर तहसील के अंडला में प्रशासन ने डिफेंस कॉरिडोर के लिए जमीन देखी और यूपीडा ने इस पर मुहर लगाई थी। डिफेंस कॉरिडोर यूपी में आगरा, अलीगढ़, झांसी, कानपुर व लखनऊ के बीच विकसित किया जाना है। इसमें सबसे तेज काम अलीगढ़ में चल रहा है। यूपी में अभी तक किसी नोड में काम शुरू नहीं हुआ है। अलीगढ़ के अंडला में यूपीडा ने 7 कंपनियों को लीज डीड पत्र सौंप दिया। 15 करोड़ की लागत से सड़क, विद्युत सब स्टेशन व ओवरहेड टैंक का निर्माण शुरू हो चुका है। इसी तरह से अलीगढ़ के अंडला में ही राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर स्टेट यूनिवर्सिटी का निर्माण प्रस्तावित है। 20 सालों से छात्र संगठनों की स्टेट यूनिवर्सिटी के निर्माण पर शासन ने मुहर लगाई थी।
आठ जुलाई को फिर आएगी यूपीडा की टीम
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलीगढ़ आकर डिफेंस कॉरिडोर के शिलान्यास की खबरों को बल मिल रहा है। अलीगढ़ में आठ जुलाई को यूपीडा की टीम फिर आ रही है। यहां पर और निवेशकों की लीज डीड शिलान्यास से पहले पूरी कराई जानी है। 22 से अधिक कंपनियों ने रक्षा क्षेत्र में निवेश के लिए 1400 करोड़ रुपये का यूपीडा के साथ करार किया है। यूपीडा के भूमि अध्याप्ति अधिकारी ओपी पाठक ने बताया कि यूपीडा की टीम आठ जुलाई को अलीगढ़ आएगी और लीज डीड कराई जाएगी। उन्होंने शिलान्यास जल्द होने की बात कही।
धनीपुर मिनी एअरपोर्ट उड़ान के लिए है तैयार
-धनीपुर मिनी एअरपोर्ट का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। यहां से घरेलू उड़ाने शुरू होंगी। बिजली के अधूरे काम को पूरा किया जा चुका है। उड़ान को लेकर आ रही अड़चनों को स्थानीय प्रशासन व नागरिक उड्डयन विभाग ने पूरा कर लिया है। यहां पर टर्मिनल, पार्किंग, रीजनल कनेक्टिविटी का काम पूरा कर लिया गया है। पहले चरण में 20 सीटर प्लेन के उड़ान की संभावना थी, लेकिन अभी तक उड़ान शुरू नहीं हो पाई है। इसलिए तीनों प्रोजेक्ट का एक साथ प्रधानमंत्री अलीगढ़ में जुलाई या फिर 15 अगस्त से पहले शिलान्यास कर सकते हैं।