Saturday , July 1 2023

हंस पहुंचा अस्पताल तो पीछे-पीछे पहुंच गई हंसिनी, शीशे के पार खड़े होकर देखा पूरा ऑपरेशन

जब हम दर्द में होते हैं। जब हम खराब दौर से गुजर रहे होते हैं तो चाहते हैं कि हमारे अपने पास रहें। सिर्फ इंसान ही नहीं, शायद पशु-पक्षी भी ऐसा ही चाहते हैं। इंस्टाग्राम पर दो हंसों की एक ऐसी कहानी वायरल है। इसके मुताबिक कुछ मेडिकल इमरजेंसी में जब हंस को ऑपरेशन के लिए ले जाया गया तो हंसिनी भी वहां पहुंच गई और शीशे के पार से अपने साथी को देखने लगी।

हंस को पड़ी सर्जरी की जरूरत 
इंस्टाग्राम पर बर्डसी केप वाइल्डलाइफ सेंटर ने एक पोस्ट डाली है। न्यू इंग्लैंड से ताल्लुक रखने वाले इस सेंटर की पोस्ट में बताया गया है कि उनके केंद्र के पास ही तालाब में एक कनाडाई हंस और हंसिनी का जोड़ा रहता है। पिछले कुछ समय से दोनों ने वहीं अपना ठिकाना बना रखा है। मेडिकल सेंटर के मुताबिक कल उनके एक स्टाफ ने नोटिस किया कि हंस ठीक से चल नहीं पा रहा है। वह बार-बार गिर जा रहा है। इसके बाद कुछ प्रयास करके हंस को पकड़ा गया और उसका मेडिकल टेस्ट किया गया। इस दौरान पता चला कि उसे एक इमरजेंसी सर्जरी की जरूरत है। 

जब तक सर्जरी चली वो देखती  रही
अगले दिन जब मेडिकल सेंटर का स्टाफ हंस को सर्जरी के लिए ले जा रहा था तो उन्होंने क्लिनिक के दरवाजे पर किसी की दस्तक सुनी। जब उन लोगों ने पीछे घूमकर देखा तो पता चला कि हंस की साथी उस जगह पर पहुंचने की कोशिश कर रही है। जब मेडिकल स्टाफ ने यह देखा तो उन्होंने तय किया कि सर्जरी ऐसी जगह पर की जाए जहां से हंसिनी भी अपने साथी को देख सके। इसके बाद शीशे के दरवाजे के पार सर्जरी को अंजाम दिया गया। पूरी सर्जरी के दौरान हंसिनी शीशे के दरवाजे पर खड़ी रही और अंदर देखती रही। सर्जरी के बाद एक फिर दोनों को मिलने की इजाजत दे दी गई।