Friday , February 3 2023

विदेशी बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी ‘दंगल’

आमिर खान स्टारर फिल्‍म ‘दंगल’ बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। दंगल ने 17वें दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 330 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इस तरह ‘दंगल’ दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। आमिर की ‘पीके’ इस समय देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। लेकिन जिस तरह से ‘दंगल’ की कमाई बढ़ रही है उससे लगता है कि ये ‘पीके’ को जल्द मात देगी।

dangal_1483468884

वहीं विदेशी बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म ने अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में कुल मिलाकर 174.30 करोड़ की कमाई कर ली है। इसी के साथ आमिर खान की ‘दंगल’ ने अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्‍म ‘पीके’ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अब ‘दंगल’ अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। 

बता दें कि ‘दंगल’ ने नॉर्थ अमेरिका में 73.27 करोड़ रुपए कमाए हैं, गल्फ कंट्रीज में 49.62 करोड़, यूके में 24.33 करोड़ और ऑस्ट्रेलिया में 16.43 करोड़ रुपए कमाए हैं। फिल्म के इन आंकड़ों की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट कर दी है।

आमिर खान की ‘दंगल’ को विदेशों में कुल 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। इस हिसाब से ये कमाई बहुत अच्छी है। फिल्म की रिलीज से पहले कई ट्रेड एनालिस्ट ने कहा था कि इस फिल्म की कमाई एक हफ्ते के लिए सीमित नहीं रहेगी, यह समय के साथ बढ़ती जाएगी। फिल्म की रिलीज के 2 हफ्ते बाद भी लगातार इसकी कमाई बढ़ती जा रही है।