बिहार के कैमूर जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को ऐसी खौफनाक सजा दी कि उसकी मौत हो गई। आरोपी छोटे भाई से अपने 500 रुपए मांग रहा था जो उसने उसे पूर्व में दिए थे।
छोटे भाई ने जब पैसे देने से मना किया तो बड़े भाई को गुस्सा आ गया। उसने डंडा उठा लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। गुस्से में लाल बड़े भाई को पता भी नहीं चला कि कब उसके छोटे भाई ने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के सोंधी गांव में घटित हुई। यहां रहने वाला आरोपी रामू मजदूरी का काम करता है। उसका छोटा भाई नाबालिग था। रामू ने बताया कि वह कुछ नहीं करता था और उसे नशे की लत लग गई थी। उसने कई बार मना किया लेकिन उसमें किसी तरह का सुधार नहीं आया।
आरोपी ने बताया कि उसने छोटे भाई को 500 रुपए दिए थे। जब उसने उससे पैसों के बारे में पूछा तो उसने कुछ नहीं बताया। इसके बाद रामू ने उससे पैसे वापस मांगे। लेकिन छोटे भाई ने पैसे नहीं दिए। इसपर उसे गुस्सा आ गया और उसने डंडा उठाकर उसकी पिटाई शुरू कर दी।पिटाई के दौरान नाबालिग भाई की कब मौत हो गई उसे पता ही नहीं चला। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि दोनों भाइयों के बीच 500 रुपये को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई की डंडे से पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई।