बिहार में 44 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान शनिवार को हुई। 12 जिलों में एक भी नए संक्रमित मरीज की पहचान नहीं हुई जबकि शेष 26 जिलों में पांच से कम नए कोरोना संक्रमित मिले। पिछले 24 घंटे में 1,61,065 सैंपल की कोरोना जांच हुई और संक्रमण दर घटकर 0.02 फीसदी हो गई। जबकि एक दिन पूर्व राज्य में 72 नए संक्रमित मिले थे और संक्रमण दर 0.04 फीसदी थी।
वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटे में 44 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो गए। राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98.61 फीसदी रहा। एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई। राज्य में वर्तमान में कोरोना के 456 सक्रिय मरीज इलाजरत हैं।
राज्य के 12 जिलों बांका, भोजपुर, बक्सर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, मधुबनी, सारण, शेखपुरा एवं पश्चिमी चंपारण में कोरोना के एक भी नए संक्रमित मरीज की पहचान नहीं हुई।
पटना व समस्तीपुर में सर्वाधिक 5-5 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। कुल 26 जिलों में पांच या उससे कम नए संक्रमित मरीज मिले। अरवल, औरंगाबाद, बेगूसराय, दरभंगा, खगड़िया, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, शिवहर, सीवान व सुपौल में 1-1, अररिया, भागलपुर, गया, नवादा, पूर्णिया, सहरसा, सीतामढ़ी, वैशाली में 2-2, रोहतास में 3 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गयी। राज्य में 7.14 लाख संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 7.24 लाख संक्रमितों की अबतक पहचान की जा चुकी है। राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित 9643 मरीजों की मौत हो चुकी है।