Saturday , February 4 2023

हम विदेशी ताकतों का मुकाबला करने में सक्षम: राजनाथ सिंह

rajnath-singh_1481465037केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत शांति चाहता है, लेकिन आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारत उदार रहा है और हमने हर बार दरियादिली दिखाई, लेकिन पाकिस्तान ने ओछी हरकतें नहीं छोड़ी।
 
शहीदी दिवस पर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पठानकोट हमले के बाद पाकिस्तान के एसआईटी को जांच के लिए भारत आने की इजाजत दी गई, लेकिन पाकिस्तान की बारी आई तो वह मुकर गया। उन्होंने अनुभव साझा करते हुए कहा कि सार्क सम्मेलन में शिरकत करने पाकिस्तान गए तो उनके खिलाफ प्रायोजित प्रदर्शन कराए गए।

एयरपोर्ट से एक किलोमीटर के रास्ते में चार से छह प्रदर्शन हुए। पाकिस्तान चाहता तो उसे रोका जा सकता था। उन्होंने उस सम्मेलन में पाकिस्तान की जमीन से उसकी छाती पर चढ़कर उसकी आतंकवादी नीति की आलोचना की।