एतिहासिक गढ़मुक्तेश्वर मेला सज चुका है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए गुरुवार दीपदान करेंगे। हाईवे पर जाम की स्थिति को देखते हुए भारी वाहनों का रूट डायवर्ट किया जाएगा।
गढ़ मुक्तेश्वर गंगा में दीपदान का बड़ा महत्व है। चतुर्दशी के दिन धार्मिक कर्मकांड भी होता है। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। 52 बैरियर बनाए गए हैं। जाम न लगे इसके लिए संभावित स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। हालांकि बुधवार शाम तक हाईवे पर जाम की स्थिति नहीं दिखी जिसे लेकर अधिकारियों ने बृहस्पतिवार से रुट डायवर्ट करने का निर्णय लिया। इसके बावजूद अगले तीन दिन हाईवे पर जाम की स्थिति बन सकती है।
बाहरी जिलों के लिए रूट व्यवस्था
-दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाला यातायात दिल्ली से वाया डासना ईस्टर्न पेरिफेरल, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, नरौरा, डिबाई, बबराला, बहजोई चंदौसी होते हुए मुरादाबाद जाएगा।
- मेरठ से मुरादाबाद जाने वाला यातायात मेरठ से वाया मवाना, मीरापुर, गंगा बैराज, बिजनौर, कोतवाली देहात नगीना, धामपुर, छजलैट होते हुए मुरादाबाद जाएगा।
मुरादाबाद से गाजियाबाद दिल्ली
प्रथम रूट- मुरादाबाद वाया छजलैट, धामपुर, नगीना, कोतवाली देहात, बिजनौर बैराज, मीरापुर, मवाना, मेरठ, मोदीनगर, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली की ओर जाएगा।
द्वितीय रूट- मुरादाबाद से अमरोहा वाया जोया नौगांवा सादात, नूरपुर, हल्दौर, बिजनौर, बैराज, मीरापुर, मवाना, मेरठ, मोदीनगर, गाजियाबाद होता हुआ दिल्ली जाएगा।
गजरौला से दिल्ली एवं गाजियाबाद
गजरौला से वाया मंडी धनौरा, चांदपुर, हल्दौर, बिजनौर, मीरापुर, मवाना, मेरठ, मोदीनगर, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली की ओर जाएगा।
स्याना से मेरठ और हापुड़
स्याना से वाया बीबीनगर, गुलावठी, हाफिजपुर, हापुड़, खरखौदा होते मेरठ जाना होगा।
हापुड़ के अंदर की यातायात व्यवस्था
- दिल्ली से मुरादाबाद की ओर जाने वाला भारी वाहन पिलखुवा, धौलाना कट, धौलाना, गुलावठी, बुलंदशहर से नरौरा होते हुए मुरादाबाद जाएगा।
- बुलंदशहर गुलावठी से आने वाला भारी वाहन एनएच-09 पर न आने पाए इसके लिए सोना पेट्रोल पंप से ट्रैफिक को वापस गुलावठी की ओर भेजा जाएगा जो बुलंदशहर होते हुए मुरादाबाद की तरफ जाएगा।
- एनएच-09 बुलंदशहर फ्लाईओवर से कोई भारी वाहन गढ़मुक्तेश्वर की तरफ नहीं जाएगा, इसके लिए सोना पेट्रोल पंप से ट्रैफिक को गुलावठी की और भेजा जाएगा।
- भारी वाहन बृजघाट गढ़मुक्तेश्वर जाने से रोकने के लिए कुचेसर चोपला से यातायात को बीबीनगर की तरफ भेजा जाएगा, जो बुलंदशहर होते हुए नरौरा से मुरादाबाद की तरफ जाएगा।
- भारी वाहन ब्रजघाट गढ़मुक्तेश्वर एवं एनएच-09 पर न जाने पाए इसके लिए स्याना चौपले से इन्हें वापस कस्बे की तरफ डायवर्ट कर रवाना कर दिया जाएगा।