Sunday , January 29 2023

अमित शाह ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, कहा…

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। केंद्रीय गृह मंत्री और सीनियर भाजपा नेता अमित शाह ने मंगलवार को चंबा जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा, ‘कांग्रेस के नेताओं के पास बस एक ही बात है। वह कहते हैं हिमाचल में रिवाज है एक बार कांग्रेस, एक बार भाजपा। अब नया रिवाज बनाना है, एक बार भाजपा, बार-बार भाजपा।’ अमित शाह ने कहा, ‘हमारी सांस्कृतिक विरासत, हमारे मानबिंदु और हमारे आस्था के केंद्र, इस सबको कांग्रेस पार्टी ने अपमानित किया था। लेकिन पीएम मोदी ने वोट बैंक की चिंता किए बिना इन सभी स्थानों का सम्मान करके भारतीय जनता का सम्मान किया है। इसी का नतीजा है कि मोदी जी को आपने हिमाचल की सभी सीटें दी, दोबारा प्रधानमंत्री बनाया।’ ‘हिमाचल में मूलभूत सुविधाएं लोगों तक पहुंच रहीं’ बीजेपी लीडर ने कहा, ‘हमने वादा किया था कि हम आएंगे तो हिमाचल को विकास के रास्ते पर ले जाएंगे। आज हिमाचल में सड़कें, अस्पताल, पानी की व्यवस्था सभी मूलभूत सुविधाएं लोगों तक पहुंच रही हैं। भटियात और पूरे चम्बा में सड़कों का जाल बिछाने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है। सिर्फ भटियात विधानसभा में 28 करोड़ रुपये की लागत से रोड, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाए हैं।’