Friday , February 3 2023

दक्षिण कोरिया को उत्‍तर कोरिया का खौफ, गिरगी एक मिसाइल और मिट जाएंगे

सियोल। उत्तर कोरिया मध्यमवर्ती दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल (आईआरबीएम) दाग सकता है। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, “उत्तर कोरिया द्वारा अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) मिसाइल दागे जाने के कोई संकेत नहीं है लेकिन हम देश में किसी तरह की नई सैन्य गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं क्योंकि दक्षिण कोरिया अपने सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के निर्देश पर कभी भी आईआरबीएम को दाग सकता है।”

समाचार एजेंसी के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने कहा था कि वह इस साल आईसीबीएम को दागे जाने के लिए तैयार है। किम ने नववर्ष के अपने संबोधन में कहा था कि देश ने आईसीबीएम मिसाइल दागे जाने की तैयारियों के अंतिम चरण में प्रवेश कर लिया है।