Friday , February 3 2023

हादसे में पिता-पुत्र सहित तीन की मौत

बांसडीह-सहतवार मार्ग स्थित सुरहिया कोल्ड स्टोर के पास गुरुवार की शाम बोलेरो और बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में में पिता-पुत्र समेत तीन लोग घायल हो गए। जिसमें एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक घायल ने अस्पताल जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया और एक युवक की मौत इलाज के दौरान हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। बाइक चलाने वाले ने हेलमेट नहीं पहना था। road-accident_1486210399
 
जानकारी के अनुसार, सहतवार थाना क्षेत्र के महराजपुर निवासी सुदेश्वर यादव (65), इसी गांव के चंदन साहनी (21) और उसके पिता राजनारायण साहनी (55) एक ही बाइक से बांसडीह से घर आ रहे थे। जैसे ही ये लोग बांसडीह-सहतवार मार्ग स्थित सुरहिया कोल्ड स्टोर के समीप पहुंचे कि सहतवार की ओर से तेजगति से बांसडीह जा रही बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी।

घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन लेकर भागने में सफल हो गया। सुदेश्वर यादव की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजवाया गया, जिसमें राजनारायण की मौत अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में हो गई। जबकि घायल चंदन की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई।