Friday , February 3 2023

संजय दत्त की फिल्म की शूटिंग देखने आगरा आईं मान्यता

संजय दत्त की कमबैक फिल्म भूमि की आगरा में लंबी शूटिंग के चलते उनका परिवार भी आगरा आ गया है। शुक्रवार शाम पत्नी मान्यता बच्चों के साथ आ गईं। शूटिंग चलने तक उनके यहां रुकने की संभावना है। जेल से रिहा होने के बाद संजय दत्त की पहली फिल्म भूमि की शूटिंग यहां चल रही है।17_02_2017-sanjaya-manyta

फिल्म निर्देशक ओमंग कुमार के निर्देशन में शूटिंग बुधवार को फतेहाबाद रोड स्थित गांव बमरौली कटारा में शुरू हुई थी। पिता और बेटी के रिश्ते पर आधारित फिल्म की शूटिंग वाजपेयी परिवार की हवेली में हो रही है। तीसरे दिन सुबह नौ बजे से शाम ढलने तक शूटिंग चली। संजय दत्त और अभिनेत्री अदिति राव पर कई दृश्य फिल्माए गए। शुक्रवार शाम ढलने के बाद संजय दत्त की पत्नी मान्यता बेटी इकरा और बेटे शाहरान के साथ आगरा आ गईं। आगरा में करीब दो महीने शूटिंग होनी है।

दो मार्च तक तो बमरौली कटारा स्थित हवेली में ही शूटिंग का शेड्यूल है। इसके बाद ताजगंज की गलियों व मेहताब बाग में भी शूटिंग होगी। मथुरा की कुछ लोकेशन भी फिल्म यूनिट ने देखी हैं। इसके चलते संजय दत्त का परिवार शूटिंग चलने तक यहीं रुक सकता है।