बलिया जिले के बिल्थरारोड-नगरा मार्ग स्थित मुहम्दपुर मोड़ पर शुक्रवार की सुबह एक वैगनआर कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस हादसे में भाई बहन समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
आसपास के लोगों ने सभी घायलों को पीएचसी नगरा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
देवरिया जिले के लार रोड निवासी अमर नाथ वर्मा अपने परिवार के साथ गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद में शामिल होने के लिए गए थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद शुक्रवार को वापस अपने घर लौट रहे थे।
वे मुहम्मदपुर मोड़ के समीप पहुंचे ही थे कि इसी बीच उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस हादसे में अमर नाथ वर्मा (26), पूजा वर्मा (24) पत्नी अमरनाथ वर्मा, गुड्डी (15) पुत्री शिवजी वर्मा तथा मुन्ना (06) पुत्र अमरनाथ वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए।
आसपास के लोगों ने सभी घायलों को पीएचसी नगरा पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के लिए चिकित्सकों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।