Thursday , February 2 2023

जखनिया, सैदपुर में एक भी निर्दल नहीं

िधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच का काम पूरा होने के बाद मैदान में 73 उम्मीदवार हैं। मजे की बात यह है कि जखनिया और सैदपुर विस सीट पर एक भी निर्दलीय प्रत्याशी नहीं है। सभी अठारह उम्मीदवार किसी न किसी राजनीतिक दल से जोर आजमाइश कर रहे हैं।विधानसभा का चुनाव जिले में सातवें एवं अंतिम चरण में कराया जा रहा है। आठ मार्च को होने वाले मतदान के लिए नामांकन का कार्य नौ फरवरी को शुरू हुआ।up-election-2017_1487433836
 
सोलह तक चले नामांकन के दौरान जिले की सात विधानसभा सीटों के लिए कुल 84 उम्मीदवारों की ओर से पर्चा दाखिल किया गया। इसमें सबसे ज्यादा उम्मीदवारों ने जहूराबाद से तो जखनिया विस से सबसे कम प्रत्याशियों की ओर से पर्चा दाखिल किया गया। (373) जखनिया (अजा) से आठ, (374) सैैदपुर (अजा) से दस, (375) गाजीपुर से चौदह, (376) जंगीपुर से बारह, (377) जहूराबाद से 16, (378) मुहम्मदाबाद से 14 एवं (379) जमानिया विधानसभा सीट से दस प्रत्याशियों ने नामांकन किया। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न न्यायालय कक्षों में नामांकन पत्रों की जांच का कार्य संपन्न हो गया।

नामांकन पत्रों की जांच में पांच विधानसभा सीट के 11 उम्मीदवारों का पर्चा निरस्त हो गया। इसके बाद वर्तमान में अब 73 प्रत्याशी हैं। मिली जानकारी के अनुसार दो विधानसभा सीटों जखनिया एवं सैदपुर से एक भी निर्दलीय ने पर्चा दाखिल नहीं किया। इन दोनों सीटों पर किसी न किसी राजनीतिक दल के दावेदार ताल ठोक रहे हैं। नामांकन पत्रों की जांच का कार्य पूरा होने के बाद जखनिया एवं सैदपुर विस सीट पर विभिन्न दलों के कृमश: 8 एवं 10 सहित कुल 18 उम्मीदवार हैं। कल नाम वापसी का कार्य संपन्न होगा।