Thursday , February 2 2023

सड़क हादसे में बेटे की मौत, पिता घायल

फुटहवा इनार के पास शनिवार को बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बुलेट सवार बेटे की हादसे में मौत हो गई, वहीं शिक्षक पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है।accident_1487444271
 खोराबार क्षेत्र के चनकापुर निवासी रमाशंकर सरदार नगर के लक्ष्मणपुर पूर्व माध्यमिक स्कूल में शिक्षक हैं। रामशंकर (42) अपने बेटे पंकज (20) के साथ बुलेट से स्कूल गए थे और वहां से सोनबरसा बाजार में स्थित बैंक में रकम निकालने जा रहे थे। फुटहवा इनार के पास सामने से आ रही बाइक सवार को बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगाने से बुलेट फि सल गई और उसके नीचे दबकर पंकज की मौके पर मौत हो गई। घायल शिक्षक रमाशंकर ने बताया कि उन्हें आज ही अपने इलाज के लिए एम्स जाना था, जिसके लिए रकम निकालने जा रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घायल वृद्ध की मौत
गुलरिहा के झुंगिया बाजार निवासी मनोहर लाल (60) की मेडिकल कॉलेज में शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। वे बुधवार की रात सड़क हादसे में घायल हो गए थे। गंभीरावस्था में उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।

कार डीसीएम में टक्कर, दंपती घायल
सरैया के पास फोरलेन पर गोरखपुर की तरफ  से आ रही तेज रफ्तार कार डीसीएम से टकरा गई, जिससे कार सवार पति-पत्नी घायल हो गए। दोनों को सहजनवां सीएचसी लाया गया, जहां से पति को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। शाहजहांपुर के खोटारा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा झदिया निवासी करम सिंह के पुत्र बलवीर सिंह पत्नी रेनू कौर और 8 वर्षीय पुत्र मनदीप के साथ रिश्तेदार के घर वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गोरखपुर आए थे।

कार्यक्रम समाप्त होने के वह परिवार को लेकर ड्राइवर वीरू पुत्र वीरेंद्र निवासी झदिया थाना खोटार जनपद शाहजहांपुर वापस घर जा रहे थे। शनिवार दोपहर करीब सवा तीन बजे सहजनवां थाना क्षेत्र के रहिमाबाद उर्फ  सरैया के पास पहुंचे ही थे कि उनकी कार सामने डीसीएम से भिड़ गई। टक्कर इतना जोरदार था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बलवीर और रेनू को चोटें आईं, जबकि मनदीप और वीरू बाल-बाल बच गए। बलवीर की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।