Thursday , February 2 2023

तस्वीर साफ, 96 अंतिम मुकाबले में

जनपद के सात विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव की तस्वीर  साफ हो गई है। शनिवार को नाम वापसी के  अंतिम दिन भाजपा के बागी प्रत्याशी प्रवीण प्रकाश समेत कुल तीन प्रत्याशियों ने अपना पर्चा वापस ले लिया। नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मैदान में अब 96 प्रत्याशी रह गए हैं, जिनके बीच अंतिम मुकाबला होगा। 04 मार्च को प्रत्याशियों की किस्मत पर मतदाताओं की मुहर लग जाएगी। नाम वापसी के साथ ही प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिए गए हैं।_1478636527
 
विधानसभा के छठवें चरण के लिए बलिया की सात विधानसभा सीटों से कुल 121 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। 16 फरवरी को स्क्रूटनी में 22 प्रत्याशियों का पर्चा अवैध घोषित करते हुए निरस्त कर दिया गया। जिसके तहत मैदान में 99 प्रत्याशी रह गए थे। इसके बाद शनिवार को बेल्थरारोड विधानसभा सीट से भाजपा के बागी प्रत्याशी प्रवीण प्रकाश, बैरिया से हृदयानंद सिंह तथा सिकंदरपुर  से जयलाल ने अपना पर्चा वापस  ले लिया।

इन प्रत्याशियों द्वारा पर्चा वापिस लिए जाने के बाद चुनावी समर में प्रत्याशियों की तस्वीर भी साफ हो गई। सातों विधानसभा में कुल 96 प्रत्याशियों के बीच अंतिम मुकाबला होगा। नाम वापसी के बाद सर्वाधिक 18 प्रत्याशी बांसडीह विधानसभा में रह गए हैं। इसके अलावा रसड़ा, सिकंदरपुर, फेफना विधानसभा क्षेत्र में 11, बेल्थरारोड और बलिया नगर में 14-14 तथा बैरिया में 17 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। अब चुनावी तस्वीर साफ हो जाने और चिह्न िमलने के बाद प्रचार कार्य जोर पकड़ेगा