Thursday , February 2 2023

टुंडला में कालिंदी एक्सप्रेस की एक मालगाड़ी से टक्कर, कई ट्रेनें रद्द

लखनऊ : बीती रात लगभग 1:45 बजे टुंडला के पास एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. टुंडला में कालिंदी एक्सप्रेस की एक मालगाड़ी से टक्कर हो गई. कालिंदी एक्सप्रेस का इंजन और एक कोच पटरी से उतर गया वहीं मालगाड़ी के भी दो डब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ.kalindi-express_650x400_51487557653

इस  हादसे की वजह से तमाम ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. कई रद्द हो गई हैं और कई का रूट बदला गया है. दिल्ली-कानपुर वाया बिहार का अप और डाउन रूट दोनों बंद हैं. हादसे की वजह सिग्नल जंप को बताया जा रहा है. 

इससे पहले पिछले दिसंबर में उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में रूरा स्टेशन के निकट सियालदेह से अजमेर जा रही अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस (12987) ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें 52 लोग ज़ख्मी हो गए हैं. उससे पहले 20 नवंबर की रात को लगभग 3:00 बजे इसी जिले के पुखरायां में भी मध्य प्रदेश के इंदौर से बिहार की राजधानी पटना जा रही इंदौर-पटना एक्‍सप्रेस ट्रेन (19321) के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे, और 150 से ज़्यादा लोग मौत के मुंह में समा गए थे. इस हादसे में 200 से ज़्यादा लोग ज़ख्मी भी हुए थे.