Thursday , February 2 2023

यूपी के 12 जिलों से वोटिंग LIVE: इलाहाबाद के कौरी में मारपीट

उत्तरप्रदेश में गुरुवार को विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। आज 12 जिलों की 53 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मतदान शाम पांच बजे तक होगा। आज बुंदेलखंड के सात जिलों झांसी, जालौन, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा और चित्रकूट के अतिरिक्त प्रतापगढ़, कौशाम्बी, इलाहाबाद, फतेहपुर व रायबरेली में वोट डाले जा रहे हैं। आज  53 विधानसभा सीटों में 680 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 1.84 करोड़ मतदाता करेंगे। इन क्षेत्रों में साल 2012 के विधानसभा चुनाव में 60.20 प्रतिशत मतदान हुआ था। 
bara_58ae69b88b667