Thursday , February 2 2023

ये है रियल लाइफ स्लीपिंग ब्यूटी, एक बार सोने पर नहीं उठती महीनों तक

स्टॉकपोर्ट की ये लड़की जब एक बार सो जाती है तो महीनों तक सोई ही रहती है। इसलिए लोग इसे स्लीपिंग ब्यूटी के नाम से पुकारते हैं।
l_girl-did-not-wake-up-for-six-months-58ad7b110a24e
बेथ गुडियर नाम की ये लड़की 16 साल की है और एक बार गहरी नींद में सो जाती है तो 6 महीने से पहले नहीं उठती। 
l_girl-did-not-wake-up-for-six-months-58ad7b63cff9f
एक दिन में 22 घंटे सोने वाली बेथ सिर्फ दो घंटे के लिए उठती है।
l_girl-did-not-wake-up-for-six-months-58ad7baedaa82
इतना सोने के बाद जब बेथ सोकर उठती है तो वो अपने स्वास्थ्य को मेंटेन रखने के लिए खाती-पीती है।
l_girl-did-not-wake-up-for-six-months-58ad7bce60ada
बेथ की मां जाईने के अनुसार बेथ को एक बार ब्रेन ट्यूमर हुआ था, तभी से वो हॉस्पिटल में एडमिट थी। लेकिन वहां सारे टेस्ट फेल हो गए और उसकी रिपोर्ट में कुछ भी खास नहीं आया। l_girl-did-not-wake-up-for-six-months-58ad7c09e38c4
ये है रियल लाइफ स्लीपिंग ब्यूटी, एक बार सोने पर नहीं उठती महीनों तक
l_girl-did-not-wake-up-for-six-months-58ad7c61c9625