Friday , February 3 2023

EPFO आवास योजना मार्च में होगी लाॅन्च

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (र्इपीएफआे) ने अपने चार करोड़ सदस्यों को बड़ी सौगात देने जा रहा है। संगठन की महत्वाकांक्षी र्इपीएफआे आवास योजना मार्च में शुरू होगी। 

l_EPFO-1487987453योजना के तहत र्इपीएफआे सदस्य घर खरीदने के लिए अपने र्इपीएफआे खाते से र्इएमआर्इ दे सकेंगे। आठ मार्च को चुनाव समाप्त होने के बाद केन्द्र कभी भी योजना को लागू कर सकती है। 

ग्रुप हाउसिंग सोसायटी बनानी होगी 

स्कीम के तहत र्इपीएफआे सदस्यों को न्यूनतम 20 सदस्यों की हाउसिंग सोसायटी बनानी होगी। सोसायटी बैंक आैर बिल्डर से गठजोड़ करेगी। इसके बाद बैंक लोन के लिए आवेदन करने वाले र्इपीएफआे सदस्यों का सर्टिफिकेट देगा। जिससे बैंक उनकी कर्ज चुकाने की क्षमता जान सकेंगे।