Friday , February 3 2023

आम आदमी को समर्पित देश की पहली सुपरफास्ट ट्रेन

भारतीय रेलवे ने लंबी दूरी तय कर जाने वाले गरीब मुसाफिरों का ख्याल करते हुए गंतव्य तक पहुंचाने के उद्देश्य से बुधवार को बहुप्रतीक्षित सुपरफास्ट अंत्योदय एक्सप्रेस का लोकार्पण किया। जो कि अपने लॉन्चिंग के लिए पूरी तरह से तैयार है। बताया जा रहा है कि अरामदायक सीटों वाली यह सुपरफास्ट एक्सप्रेस जल्द ही लॉन्च किए जाएंगे। 

l_train-1487836921तो वहीं रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इंटीग्रल कोच कारखाना चेन्नई से बन कर आए अंत्योदय एक्सप्रेस के पहले रैक का अवलोकन सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर किया। इस एक्सप्रेस गाड़ी में नीचे एवं ऊपर दोनों जगह गद्दीदार सीटों, हर कूपे में मोबाइल चार्जर, बॉयो टॉयलेट, एलईडी लाइट, आरओबी युक्त ठंडे पेयजल की मशीन, एयर कुशन वाले शॉक एब्जॉर्बर, सेंट्रल बफर कपलर से जुड़े हैं। साथ ही 22 कोचों वाली इस गाड़ी में टिकट का किराया सामान्य सुपरफास्ट किराए से 10 से 15 फीसदी अधिक बताई जा रही है। 

इसके अवलोकन के मौके पर रेल मंत्री प्रभु ने कहा कि पीएम मोदी की सोच हमेशा से यही रही है कि गरीबों के लिए कुछ किया जाए। जिसके बाद रेल से सफर करने वाले आम आदमी की असुविधा को देखते हुए रेलवे ने पिछले बजट में अंत्योदय एक्सप्रेस गाड़ी चलाने की घोषणा की थी जो अब चलने के लिए तैयार है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस गाड़ी में शौचालयों की साफ सफाई की पूरी व्यवस्था होगी। 

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआत में दो अंत्योदय गाडिय़ां कोलकाता के संत्रागाछी से चेन्नई तथा टाटानगर से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलाई जाएगी। तो वहीं मई तक बाकी 5 रुटों दरभंगा-जालंधर सिटी, बिलासपुर-फिरोजपुर, बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर, हावड़ा-एर्नाकुलम तथा जयनगर-उढऩा मार्ग पर भी ये गाडिय़ां शुरू की जाएंगी। 

गौरतलब गै कि अंत्योदय एक्सप्रेस गाडिय़ां साप्ताहिक या द्विसाप्ताहिक होंगी। इसके अलावा इस एक्सप्रेस गाड़ियों की समय सारणी रेलवे ने पहले ही घोषित कर दिया है। तो वहीं इस मौके पर रेलवे के कई अधिकारी भी मौजूद थे।