Thursday , February 2 2023

हो जाइए तैयार बाहुबली 2 के इस धमाके के लिए तैयार

मुंबई। बाहुबली 2 फ़िल्म का पहला पोस्टर आते ही अब बाहुबली फ़िल्म के दीवानों को उसके ट्रेलर का इंतज़ार है। ख़बर है कि बाहुबली 2 का ट्रेलर मार्च के दूसरे सप्ताह में रिलीज़ कर दिया जाएगा। बस कुछ दिनों का इंतज़ार कीजिये और फिर एक ज़बरदस्त धमाके के लिए तैयार हो जाइए।

Bahubali-2,-Baahubali,-First-look,-poster-release,-Prabhas,-Baahubali-The-Conclusion,-Jio-Mami,साल 2015 की ‘बाहुबली द बिगनिंग’ एक ऐसी फ़िल्म साबित हुई थी जो बॉक्स ऑफिस से लेकर आम लोगों तक लगातार चर्चा में बनी रही। अब इस फ़िल्म का सिक्वल भी रिलीज़ को तैयार है। बाहुबली 2 फ़िल्म के रिलीज़ का इंतज़ार इंडिया ही नहीं बल्कि दुनिया भर के फैंस को है। बता दें कि फ़िल्म 28 अप्रैल को रिलीज़ होगी और लम्बे समय से फैंस फ़िल्म के ट्रेलर का इंतज़ार कर रहे हैं। सूत्रों के हवाले से यह ख़बर आ रही है कि निर्देशक एसएस राजामौली ने कंफर्म किया है कि बाहुबली 2 फ़िल्म का ट्रेलर मार्च के दूसरे हफ्ते में रिलीज़ कर दिया जाएगा। फ़िल्म का पोस्टर पहले से ही चर्चा में है और इसने सभी का ध्यान अपनी और खींच लिया है।

ट्रेलर लांच के बाद ही फ़िल्म के प्रमोशन का दौर शुरू हो जाएगा। हम आपको पहले ही यह ख़बर दे चुके हैं कि बाहुबली 2 के वीएफएक्स के लिए 33 स्टूडियो में लगातार काम ज़ारी है।