Friday , February 3 2023

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने जेएनयू को विजिटर अवॉर्ड से नवाजा

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय को सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय के लिए विजिटर अवार्ड से नवाजा. राष्ट्रपति ने कहा जेएनयू ने अपने एकेडमिक एक्सीलेंस  के लिए यह सम्मान जीता है.

jnu-compressed-580x395जेएनयू पिछले पूरे साल खबरों में रहा और परिसर में राष्ट्रविरोधी नारे लगाये जाने जैसे मुद्दे सुखिर्यों में रहे. इसके अलावा विश्वविद्यालय के छात्र नजीब जंग के लापता होने का भी मुद्दा छाया रहा. केंद्रीय विश्वविद्यालयों के विजिटर मुखर्जी ने जेएनयू को राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय के नाते सम्मानित किया.

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और तेजपुर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों को भी नवाचार और अनुसंधान की श्रेणियों में सम्मानित किया गया.