Thursday , February 2 2023

iPhone 7, iPhone 7 Plus के सभी वैरियंट पर अब तक की सबसे बड़ी छूट

नई दिल्ली: अगर आप आईफोन के शौकीनों में हैं, लेकिन जेब आपको इसके खरीदने की इजाजत नहीं दे रहे हैं तो आपके लिए एपल के लेटेस्ट स्मार्टफोन आईफोन 7 और  आईफोन 7 प्लस के अलग-अलग वैरियंट खरीदने का अब तक का सबसे बेहतरीन मौका है.

Screenshot-2016-09-08-at-03.05.05-1200x695ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन आईफोन7 और 7 प्लस पर अब तक की सबसे बड़ी छूट दे रहा है. इस ऑफर में कस्टमर्स को 10 हज़ार की सीधी छूट मिल रही है. बीते हफ्ते फ्लिपकार्ट के ऑफर के बाद अमेजन का ये बड़ा धमाका है.

इस सेल में आईफोन7 और 7 प्लस के साथ ही अमेजन अभी रीलीज़ नहीं हुए iPhone 6 SKU यानी iPhone 6 32GB को भी बेच रहा है.

छूट के बाद किस वैरियंट की कितनी कीमत?

iPhone 7

iPhone 7 32GB आपको 10 हज़ार की छूट के साथ सिर्फ 49,999 में मिल जाएंगे, जिसकी बाज़ार में आज भी कीमत 60,000 रुपये है.

इस तरह iPhone 7 128GB सिर्फ 59,999 में मिल जाएंगे, जिसकी ताज़ा कीमत 70,000 रुपये है.

iPhone 7 256GB इस सेल में सिर्फ 70,215 में मिलेंगे, जिसकी मौजूदा कीमत 80,000 है.

iPhone 7 Plus

इसी तरह iPhone 7 Plus 32GB 10 हज़ार की छूट के साथ 61,999 में मिलेंगे, जिसकी अभी की कीतम 72,000 रुपये है.

iPhone 7 Plus 128GB सिर्फ 71,999 में मिलेंगे जिसकी मौजूदा कीमत 82,000 रुपये है.

हालांकि, इस खास सेल में सिर्फ उनके लिए ऑफर नहीं हैं तो आईफोन 7 प्लस 256 जीबी खरीदना चाहते हैं. इस सेल में उनके लिए मायूसी है, क्योंकि इस वैरियंट पर किसी भी किस्म की छूट नहीं दी गई है.

iPhone 7 और iPhone 7 की ये छूट अमेजन पर मिल रही है और स्टॉक खत्म होने के साथ ही ये छूट खत्म हो जाएगी. अगर आप सच में इन लेटेस्ट स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है.